भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम से प्रेरित होकर एक उभरते संगीतकार ने ‘अन्ना चालीसा’ तैयार की है।
लखनऊ के संकल्प श्रीवास्तव अन्ना की मुहिम का समर्थन करने के लिए अन्ना चालीसा की सीडी तैयार कर उसे मुफ्त बांट रहे हैं।
संकल्प ने कहा, ”अन्ना जी हम सबके लिए लड़ रहे हैं। समाज के विभिन्न तबकों के लोग उन्हें सड़कों पर उतरकर समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में संगीत से जुड़ा होने के कारण मैंने भी इस गांधीवादी समाजसेवी के समर्थन में कुछ करने का विचार किया और फिर अन्ना चालीसा तैयार कर दी।”
वह बताते हैं, ”अन्ना चालीसा लिखने और संगीतबद्ध करने में मुझे केवल एक दिन का समय लगा। मुझे ऐसा लगता है कि अन्ना जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण ही शायद मैं इतने कम समय में यह कार्य समाप्त कर पाया।”
पांच मिनट की अन्ना चालीसा अवधी में है। चालीसा की पंक्तियां हैं – ‘जय-जय अन्ना संत हजारे, जनता के तुम प्राण पियारे’, ‘निर्बल जन के तुम हो नायक, जन गण मन के तुम अधिनायक’, ‘जो यह पढ़े अन्ना चालीसा, काले धन से छूटे पीछा’।
संकल्प इस चालीसा को रामलीला मैदान में अन्ना से सामने गाकर प्रस्तुत करना चाहते हैं। संकल्प कहते हैं, ‘अन्ना के सामने इस चालीसा की प्रस्तुति देना मेरे लिए बहुत गौरव की बात होगी। मैं इसके लिए कोशिश कर रहा हूं।’
फिलहाल गाजियाबाद में रह रहे संकल्प कई विज्ञापन फिल्मों के लिए संगीत तैयार कर चुके हैं। वह अभिनेता नील नितिन मुकेश की एक अनाम फिल्म का संगीत भी तैयार कर रहे हैं।
[ad name=”HTML”]
Inspired by Anna Hazare’s campaign against corruption is an emerging composer Anna Chalisa ‘is drawn.
Srivastava Lucknow resolution to support the campaign of Anna Anna Chalisa CDs are produced and distributed free.
The resolution said, ‘Anna G are fighting for all of us. People from different sections of society are supporting them take to the streets. Being connected to the music I like the idea of something in support of Gandhian activist Anna Chalisa then be ready. ‘
He says, ‘Anna Chalisa composed in writing and it took me only one day. I think that because of Anna G influential personality in such a short time, maybe I could finish it. ‘
Anna Chalisa is a five-minute period. Lines of Lent – “well done saint Anna Hazare, public life Pierre you, ‘Are you the hero of the weak people, Jana Gana Mana leader you,’ Anna Chalisa read it, black money left to pursue.
Resolution of the Lent presented at the Ramlila Grounds to sing in front of Anna. The resolution says, in front of Anna Chalisa great privilege for me to be present. I’m trying to. ”
Currently living in Ghaziabad have music for the resolution of many ad films. The actor Neil Nitin Mukesh are preparing an anonymous film music.
Please Post Jahar Veer (Gogaji Maharaj Chalisa) both in Hindi / Roman