Articles

Holi ke saral upay : होली के 2 उपाय आपको चौंका देंगे, सरल इतने कि आसानी से आजमा सकते हैं

होली का पर्व तंत्र, मंत्र और यंत्र की सिद्धि के लिए उत्तम माना जाता है। इस दिन नजर उतारने के लिए यह उपाय आजमाएं…

  • होली के दिन थोड़ी-सी फिटकरी ले लें। घर के हर व्यक्ति पर से 21 बार उतारकर फिटकरी को चौराहे पर ले जाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। यह आपको हर तरह की बाधा से बचाने और नजर उतारने का सरलतम उपाय है।

जीवन की हर बाधा दूर करने के लिए होली का यह उपाय परंपरागत रूप से गांवों में खूब आजमाया जाता है। आप भी इसे कर सकते हैं अगर जीवन में किसी शुभ कार्य में बहुत बड़ी बाधा आ रही हो।
कार्य में बाधाएं आने पर :

  • आटे का 5 मुखी दीपक सरसों के तेल से भरें। कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। होली की अग्नि से जलाकर घर से आरती की तरह उतार कर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *