Uncategorized

Vivah Muhurat 2024 Hindu Panchang

Vivah Muhurat 2024 Hindu Panchang

Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में कब-कब बजेगी शहनाई, यहां देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

मकर-संक्रांति के दूसरे दिन से विवाह के लग्न प्रारंभ हो रहे हैं। इस साल कुल सात महीने में 73 दिन वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त बन रहे हैं। साल की शुरुआत के तीन महीने में ही आधे से अधिक यानी 38 दिन लग्न मुहूर्त के हैं। ग्रीष्मकालीन लग्न मुहूर्त काफी कम हैं। अप्रैल में 10 और जुलाई में नौ वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त बन रहे हैं।

Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में कब-कब बजेगी शहनाई, यहां देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट
मकर-संक्रांति के दूसरे दिन से प्रारंभ हो रहे वैवाहिक लग्न मुहूर्त।

HIGHLIGHTS

  1. साल के सात महीने में पड़ रहे वैवाहिक लग्न योग्य 73 मुहूर्त।
  2. गर्मी के मौसम में केवल अप्रैल-जुलाई में लग्न मुहूर्त।

गिरधारी अग्रवाल, बक्सर। व्यापारियों से लेकर समाज के हर वर्ग का ध्यान साल में पड़ने वाले वैवाहिक लग्न मुहूर्त पर विशेष होता है। मकर-संक्रांति के दूसरे दिन से लग्न प्रारंभ हो रहे हैं। इस साल 2024 में कुल सात महीने में 73 दिन वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त आचार्यों ने बताए हैं। उनमें विशेष यह कि साल की शुरुआत के तीन महीने में ही आधे से अधिक यानी 38 दिन लग्न मुहूर्त के हैं।

ग्रीष्मकालीन लग्न मुहूर्त काफी कम हैं। अप्रैल में 10 और जुलाई में नौ वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त बताए जाते हैं। बाकी 16 लग्न मुहूर्त नवंबर-दिसंबर में हैं।

बता दें कि हिंदू सनातन धर्म में वैवाहिक मुहूर्त तिथि का विशेष महत्व है। बगैर शुभ मुहूर्त के लोग विवाह कार्य का संपादन नहीं करते। इसकी गणना में वैवाहिक जोड़ों के जन्म फलादेश और राशि नाम को आधार में रखकर तिथि, वार व ग्रहों के प्रकार का ज्योतिषियों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है।

क्या कहते हैं कर्मकांडी पंडित ?

कर्मकांडी अमरेंद्र कुमार शास्त्री उर्फ साहेब पंडित बताते हैं कि बक्सर में फलादेश की गणना करते समय वाराणसी पंचांग का सहारा लिया जाता है। नक्षत्र की गणना में जब कभी गुरु और शुक्र अस्त होते हैं, तो उसमें कोई भी मांगलिक कार्य और विवाह नहीं किया जाता है। चातुर्मास के दौरान भी जब भगवान श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा को चले जाते हैं, तब भी कोई मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किए जाते।

ग्रीष्मकालीन लग्न मुहूर्त कम क्यों?

14 मार्च से प्रारंभ हो रहे खरमास के बाद 18 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन तो वैवाहिक लग्न मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। लेकिन 10 दिन बाद 29 अप्रैल को शुक्र अस्त हो जा रहे हैं। इसके कारण वैवाहिक लग्न मूहूर्त पर विराम लग जा रहा है। वहीं, 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस दिन से चार महीने के लिए चातुर्मास प्रारंभ हो जा रहा है। हिंदू शास्त्र के अनुसार इन चार महीनों में कोई भी मांगलिक कार्य करने का विधान नहीं है।

2024 के वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें

माहवैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें
जनवरी 16, 17, 18, 20, 21, 22 एवं 27 से 31 तक
फरवरी1 से 8 तक व 12, 13, 14, 17, 18, 19, एवं 23 से 27 तक
मार्च1 से 7 तक एवं 11, 12 को
अप्रैल18 से 26 तक एवं 28 तारीख को
जुलाई9 से 17 तारीख तक
नवबंर17, 18, एवं 22 से 26 तक
दिसबंर2 से 5 तक एवं 9, 10, 11, 13, 15 को

vivah muhurat 2024 hindu panchang,
may 2024 vivah muhurat,
जुलाई में विवाह मुहूर्त 2024,
ठाकुर प्रसाद कैलेंडर 2024 विवाह मुहूर्त,
vivah muhurat 2024 june,
vivah muhurat 2024 april,
vivah muhurat 2024 november,
august vivah muhurat 2024,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *